PATNA: राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. राबड़ी ने कहा कि बिहार की जनता कोरोना के साथ बाढ़ और गरीबी की मार झेल रही है. लेकिन सूबे के मुखिया नीतीश कुमार अदृश्य हो गए हैं. उनको जनता से कोई मतलब ही नहीं हैं.
टोकने पर निकले थे बाहर
राबड़ी देवी ने कहा कि बाढ़,कोरोना,इलाज का अभाव,जल जमाव, ग़रीबी,पलायन,बेरोज़गारी समेत अनेक समस्याओं से बिहार त्राहिमाम कर रहा है. लेकिन सूबे के मुखिया की कोई खोज खबर नहीं. इतना टोकने के बाद 100 दिन उपरांत अतिथि भूमिका में अवतरित हुए थे लेकिन फिर अदृश्य है. संकट की घड़ी में नीतीश कुमार को लोगों के बीच रहना चाहिए.
राबड़ी देवी ने गोपालगंज में टूटे एप्रोच सड़क पर ही कल हमला बोला था, राबड़ी ने कहा था कि नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार को सरकार का महत्वपूर्ण अंग बना दिया है. सुशासनी दरबार में बिना संगठित चढ़ावे के प्रसाद नहीं मिलता. 15 साल में 55 घोटालों से हज़ारों करोड़ लूटे और फिर उनमें से कुछ छवि निर्माण में निवेश करो. अभी असल चेहरा सामने आना बाक़ी है.