राबड़ी देवी पर एक और FIR, शास्त्रीनगर थाने में दर्ज हुआ मामला

राबड़ी देवी पर एक और FIR, शास्त्रीनगर थाने में दर्ज हुआ मामला

PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रहा हाईवोल्टेज ड्रामा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब पूर्व सीएम राबड़ी देवी पर एक और मामला दर्ज हो गया है. 

राबड़ी देवी पर पटना के शास्त्रीनगर थाने में उनके समधी चंद्रिका राय ने मामला दर्ज कराया है. चंद्रिका राय ने बताया कि राबड़ी देवी के साथ ही उनके सुरक्षाकर्मियों पर भी शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. 

इस बारे में चंद्रिका राय ने बताया कि उनके घर बिना किसी जानकारी के सामान भेजा गया है. प्रोडक्शन ऑफिसर के आदेश के अनुसार सामान भेजते समय दोनों घर के लोग और मजिस्ट्रेट का होना आवश्यक होता है, पर यहां बिना किसी के जानकारी और उपस्थिती के सामान भेज दिया गया है. जिसके बाद उन्होंने राबड़ी देवी और उनके सुरक्षाकर्मियों पर मामला दर्ज कराया गया है.