राज्यसभा में पास हुआ दिल्ली सर्विस बिल, मत विभाजन के बाद हुआ फैसला

राज्यसभा में पास हुआ दिल्ली सर्विस बिल, मत विभाजन के बाद हुआ फैसला

PATNA : दिल्ली सेवा बिल राज्यसभा में पारित हो गया है। इसको लेकर विपक्ष ने मत विभाजन की मांग की है। की मशीन में समस्या के चलते मत विभाजित स्लिप के जरिए किया गया बिल के पक्ष में 131 और विपक्ष में 102 सदस्यों ने अपना मत दिया है जिसके बाद मत विभाजन में बिल बहुमत से पास हो गया है।

वहीं, इस बिल को लेकर अमित शाह  ने कहा कि संविधान निर्माताओं ने भी दिल्ली को पूरा अधिकार नहीं दिया। हमें किसी राज्य के पावर को लेने की जरूरत नहीं है। वो पूर्ण राज्य की पावर एन्जॉय करना चाहते हैं। दिल्ली के किसी भी सीएम के साथ ऐसे झगड़े नहीं हुए हैं। दिल्ली में अराजकता फैलाने का काम शुरू किया गया। केजरीवाल सरकार पावर का अतिक्रमण करती है।