1st Bihar Published by: Updated Tue, 28 Jun 2022 11:56:51 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी है. राज्य सरकार ने आज विधानसभा में खुद इस बात को कबूल किया है. दरअसल विधानसभा के प्रश्नोत्तर काल में बीजेपी के विधायक नीतीश मिश्रा ने राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेज में फैकल्टी की कमी का मसला उठाया था.उनके सवाल के जवाब में राज्य सरकार के विभागीय मंत्री सुमित कुमार सिंह ने इस बात को कबूल किया कि बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में फैकल्टी की कमी है. फिलहाल गेस्ट फैकल्टी के सहारे किसी तरह काम चलाया जा रहा है.
मंत्री सुमित कुमार सिंह ने सदन में इस बात की जानकारी दी कि शिक्षकों की कमी को लेकर सरकार भी चिंतित है, लेकिन हम पूरी प्रक्रिया के साथ में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में जुटे हुए हैं. सरकार ने सदन में इस बात का आश्वासन दिया कि इसी साल नवंबर महीने तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इन कॉलेजों में जितनी संख्या में फैकल्टी की आवश्यकता है उतने शिक्षक बहाल कर लिए जाएंगे.
सरकार के इस जवाब पर बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा ने हर्ष जताया. नीतीश मिश्रा ने कहा कि सरकार एक तरफ सभी जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की बात कहती है, वहीं दूसरी तरफ कॉलेजों में आधारभूत संरचना की कमी है. यानी जब टीचर ही नहीं रहेंगे तो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कैसे होगी? सदन में काफी देर तक के इस पर चर्चा होती रही, लेकिन आखिरकार सरकार के इस कबूल लाने के बाद कि जल्द ही शिक्षकों की बहाली कर ली जाएगी मामला शांत हुआ.