राजधानी में परिवार को बंधक बना लाखों की लूट, फायरिंग कर लुटेरे ने फैलाया दहशत

राजधानी में परिवार को बंधक बना लाखों की लूट, फायरिंग कर लुटेरे ने फैलाया दहशत

PATNA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन कहीं न कहीं से हत्या लूट छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकलकर सामने आया है। जहां अपराधियों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद पुरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।


मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना में यदुवंश नगर में बुधवार की देर रात हथियारबंद लुटेरों ने घर में धावा बोलकर घरवालों को बंधक बना लिया और एक लाख नकदी समेत करीब छह लाख के जेवरात लूटकर चलते बने। दहशत फैलाने के उद्देश्य से लुटेरों ने फायरिंग भी की। लुटेरों के जाने के बाद गृहस्वामी ने पड़ोसी के सहयोग से पुलिस को सूचना दी। 


वहीं, सूचना मिलते ही फतुहा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। गृहस्वामी रामवृक्ष कुमार ने गुरुवार को थाने में लिखित सूचना दी है।


पीड़ित के अनुसार घर के बाहर से सीढ़ी लगाकर चार लुटेरे छत के रास्ते घर में दाखिल हुए। चार में से दो ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था एवं सभी के हाथ में कट्टा था। सभी ने पूरे परिवार को एक ही कमरे में बंधक बना लिया और लूट की घटना को अंजाम दे दिया। 


लुटरे एक लाख नकदी के अलावा सोने की तीन चेन, मंगलसूत्र, कानबाली, पायल समेत करीब पांच लाख के जेवरात तथा तीन मोबाइल लूटकर चले गए। इस दौरान उनलोगों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से एक फायर भी किया जिसका निशान भी छत पर है। उनलोगों के जाने के बाद पड़ोसी की मदद से थाने को घटना की जानकारी दी गई।


उधर, घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची फतुहा थाने की पुलिस ने एक खोखा बरामद करते हुए मामले की सघन पड़ताल की। थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा, जल्द ही सभी आरोपित पुलिस गिरफ्त में होंगे।