राजधानी में लोडेड कट्टा के साथ रील्स बना रहे युवक, फायरिंग में 17 साल के युवक की हुई मौत

राजधानी में लोडेड कट्टा के साथ रील्स बना रहे युवक, फायरिंग में 17 साल के युवक की हुई मौत

PATNA : इन दिनों युवाओं में रील्स बनाने का चस्का इतना लग चुका है कि अधिक व्यूज पाने के लिए कई बार वह जान भी दांव पर लगाने से पीछे नहीं रहते हैं। जिसमें कई बार बड़े हादसे हो जाते हैं। ऐसे में एक ताजा मामला राजधानी पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां रील्स बनाने के दौरान 17 साल के युवक ने खुद को ही गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत  हो गई। मृत युवक का नाम विकास कुमार बताया गया है। वह कुकुरवारा गांव निवासी अखिलेश मिश्रा का पुत्र था। 


मिली जानकारी के अनुसार, धनरुआ थाना क्षेत्र के कुकुरवारा गांव निवासी विकास अपने दोस्त विक्की और सुधीर के साथ पंचायत भवन के छत पर चढ़कर देशी कट्टा लेकर मोबाइल से रील्स बना रहा थे। वीडियो शूट करने के बाद तीनों छत से नीचे उतर गए। इसके बाद तीनों पिस्तौल में गोली लोडकर एक-दूसरे के साथ फायरिंग करने का खेल खेलने लगे। तभी एक गोली फायर हो गई और वह विकास के आंख के पास जाकर लग गई। इसके बाद विक्की और सुधीर वहां से भाग निकले। 


वहीं, गोली की आवाज सुनने के बाद आस-पास के ग्रामीण जब वहां पहुंचे तो देखा कि विकास को गोली लगी है। उसके बाद इस घटना की जानकारी इसके परिजन को दी गई। उसके बाद विकास के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रस्ते में ही विकास की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है। 


इसके साथ ही  इसमामले में विकास के पिता ने गांव के ही नवल प्रसाद के पुत्र विक्की कुमार और मनोज प्रसाद के पुत्र सुधीर कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है। विकास के पिता का आरोप है कि विक्की और सुधीर ने साजिश के तहत हमारे बेटे की हत्या की है। परिजनों ने दोनों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पटना– गया मुख्य मार्ग को करीब डेढ़ घंटे तक जाम रखा। ‌हालांकि बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जाम समाप्त हो गया।


उधर, इस मामले में धनरुआ थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में यह बात सामने आई है कि विकास के विक्की और सुधीर मित्र थे। तीनों हमेशा साथ रहा करते थे। तीनों ने पिस्तौल के साथ रील्स बनाने की बात भी सामने आई है। घटना के दूसरे दिन मौके से देसी पिस्तौल बरामद हुई है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।