राजधानी में दिनदहाड़े अपराधियों ने हार्डवेयर दुकानदार को गोलियों से भुना, मौके पर हुई मौत

राजधानी में दिनदहाड़े अपराधियों ने हार्डवेयर दुकानदार को गोलियों से भुना, मौके पर हुई मौत

PATNA  : बिहार में अपराधियों के अंदर से पुलिस प्रसाशन का खौफ लगातार कम होता हुआ नजर आ रहा है। राज्य के अंदर आए दिन कहीं न कहीं से गोलीबारी और लूट- पाट की खबरें निकल कर सामने आती रहती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से सटे इलाके दानापुर से निकल कर सामने आया है। जहां दिन- दहाड़े एक हार्डवेयर दुकानदार को गोलियों से भून डाला गया। 


 मिली जानकारी के अनुसार, दानापुर के रूपसपुर में अपराधियों ने गुरुवार सुबह - सवेरे एक व्यापारी को गोलियों से भून डाला। बताया जा रहा है कि इस घटना में व्यापारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। आस - पास के लोगों ने इस घटना की  सूचना रूपसपुर थाने को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।  


बताया जा रहा है कि, मृतक रंजन कुमार का आपसी पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी आपसी पारिवारिक रंजिश को लेकर रंजन कुमार की हत्या को अंजाम अपराधियों ने दिया गया है। आसपास के लोगों का यह मानना है कि रंजन कुमार सीमेंट छड़ के छोटे-मोटे व्यापार किया करते थे। इसी को लेकर कुछ दिनों पहले उसका किसी के साथ विवाद हो गया था और अब इसकी हत्या कर दी गई है।  हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है यह पुलिस जांच के बाद ही मालूम चलेगा। 


इधर, इस घटना को लेकर रूपसपुर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि, गुरुवार की सुबह अज्ञात अपराधियों द्वारा हार्डवेयर व्यापारी रंजन कुमार को गोलियों से भून डाला। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।