राजधानी में कॉमर्शियल वाहन टिकट काउंटर में लगी आग, लाखों कैश समेत कागजात जलकर राख

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 07 May 2023 07:16:50 AM IST

राजधानी में कॉमर्शियल वाहन टिकट काउंटर में लगी आग, लाखों कैश समेत कागजात जलकर राख

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी पटना में उस समय अफरा- तफरी मच गयी जब कोतवाली थाना क्षेत्र के आर ब्लॉक चौराहे पर स्थित पटना टू अरवल और मेहंदिया जाने वाले कॉमर्शियल वाहनों की टिकट बुकिंग कार्यालय में अचानक आग लग गई। देर रात देखते ही देखते कार्यालय से उठी आग ने विकराल रूप ले लिया। कॉमर्शियल वाहन टिकट बुकिंग कार्यालय में रखीं सभी टिकट और कागजातों के साथ-साथ कलेक्शन के रखे हुए लाखों रुपए जल गए।


दरअसल,  आर ब्लॉक चौराहे पर स्थित पटना टू अरवल और मेहंदिया जाने वाले कॉमर्शियल वाहनों की टिकट बुकिंग कार्यालय में शॉट सर्किट की वजह से आग लग गयी।  जिसके बाद आस- पास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी है।  इस अगलगी में दूकान में मौजूद लाखों का कैश और टिकटें जलकर राख हो गयी। यहां से रोजाना अरवल और मेहंदीय के लिए सैकड़ों लोगों का टिकट कटता था। राजधानी के आर ब्लॉक चौराहे के पास कॉमर्शियल वाहनों की टिकट बुकिंग कार्यालय मौजूद है। इसी में आगलगी की घटना सामने आयी। 


वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अग्निशमन विभाग की एक छोटी और बड़ी गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। टिकट बुकिंग काउंटर के बाहर मौजूद बुकिंग कार्यालय के स्टाफ ने बताया कि आए दिन की तरह शनिवार की रात भी खा पीकर वो लोग बुकिंग काउंटर के कार्यालय के बाहर बने परिसर में सो रहे थे। अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। 


इधर, इस घटना की सुचना मिलने के बाद कोतवाली थाना की पुलिस की गश्ती टीम घटनास्थल पर पहुंची और आनन-फानन में इस पूरे मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। इस दौरान इस कार्यालय में रखे टिकट के साथ कागजात और लाखों रुपए आग की जद में आ गए।