BIHAR NEWS : राजधानी में छड़ दुकानदार की हत्या, इलाके में सनसनी; जांच में जुटी पुलिस

BIHAR NEWS : राजधानी में छड़ दुकानदार की हत्या, इलाके में सनसनी; जांच में जुटी पुलिस

PATNA : बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आया है। यहां अपराधियों ने छड़ दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच जारी है। इसके बाद अब जांच के बाद ही मामले की असलियत सामने आएगी। 


दरअसल, राजधानी में एक बार फिर अपराधियों ने दहशत फैला दी है। मोजीपुर इलाके में छड़ दुकानदार उदय राय की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। उदय राय अपनी दुकान से बुलेट बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही उन्होंने घर के बाहर बाइक रोकी, बाइक सवार अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।


वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। अब जांच के बाद ही मामले में असलियत सामने आएगी। फिलहाल कुछ भी कहा जाना उचित नहीं होगा। फिलहाल, हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हत्या के पीछे क्या मकसद था और इसमें कौन-कौन शामिल थे।