PATNA : बिहार की राजधानी पटना में आज से दो दिनों तक जी-20 की बैठक शुरू हो रही है। इस बैठक का शुभारंभ सुबह 10 बजे किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत सहित 28 देशों के 173 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। विदेशी डेलीगेट्स के सामने बिहार के खास व्यंजन भी परोसे जाएंगे। कार्यक्रम का आयोजन गांधी मैदान के पास स्थित सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के बापू सभागार में हो रहा है।
जी-20 में शामिल देशों के अतिरिक्त भारत ने इस वर्ष अपनी अध्यक्षता में जी-20 के लिए आठ देशों बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात को भी आमंत्रित किया है। इसके साथ ही इंटरनेशनल सोलर एलायंस, कोएलिशन फॉर डिजास्टर रेजिलिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर और एशियन डेवलपमेंट बैंक को भी इस बार आमंत्रित किया गया है।
वहीं, इस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी वंदना प्रेयसी ने बताया कि बैठक के बाद शाम को एक बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है। विदेशी मेहमानों को शहर के दो जगह पर भ्रमण करने की भी तैयारी है। इसमें पटना संग्रहालय और पटना साहिब स्थित गुरुद्वारा शामिल है। इसमें विदेशी मेहमानों को बिहारी व्यंजन परोसा जाएगा। बिहार का लिट्टी चोखा और मनेर के लड्डू समेत अन्य व्यंजनों को विदेशी डिलीगेट्स लुत्फ उठाएंगे।
आपको बताते चलें कि,19 से 21 मार्च 2023 को अमृतसर में सम्पन्न जी-20 के उदघाटन बैठक में व्यापक चर्चा के बाद दो विषयों पर सहमति पत्र जारी किया गया था और वो विषय सभी को सामाजिक सुरक्षा और इंटरनेशनल पोर्टबिलिटी ऑफ सोशल सिक्यूरिटी फंड तथा महिला और रोजगार थे। महिलाओं के कामकाज को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने अपने स्तर से और जी-20 के स्तर से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों से व्यापक रूप से चर्चा की गयी।