राजधानी में दो मासूम की जिंदा जलकर मौत,तीन बुरी तरह झुलसे ; जानिए क्या है पूरा मामला

राजधानी में दो मासूम की जिंदा जलकर मौत,तीन बुरी तरह झुलसे ; जानिए क्या है पूरा मामला

PATNA : खबर राजधानी पटना से सटे इलाके पंडारक से निकल कर सामने आ रही है। जहां पैथानीचक गांव में अलाव तापने के दौरान एक झोपड़ी में आग लग गई, जिससे दो नाबालिग बालक व बालिका जिंदा जल गए और तीन लोग झुलस गए। इस हृदय विदारक घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई।


मिली जानकारी के अनुसार, पंडारक के पैथानीचक गांव में ठंड अधिक होने की वजह से एक झोपड़ी में कुछ लोग अलाव जला कर उसको ताप रहे थे। तभी अचानक से उठी एक चिंगारी ने झोपड़ी में आग लगा दी। ऐसे में जब तक लोग समझ पाते तब तक दो नाबालिग बालक व बालिका जिंदा जल गए और तीन लोग झुलस गए। इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।


 

वहीं, इस घटना के बाद लोग बालू व पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे, तब तक देर हो चुकी थी। दमकल के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक झोपड़ी खाक हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


बताया जाता है कि, गांव में एक जगह अलाव लगाकर समूह में कुछ लोग ताप रहे थे। इतने में एक चिंगारी उड़ कर पास की झोपड़ी पर जा गिरी। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक हवा के कारण पूरी झोपड़ी आग से घिर गई और ऊंची लपटें उठने लगीं। चीख पुकार मच गई।


झोपड़ी के अंदर से तीन लोग निकल भागे, परंतु बालक व बालिका अंदर ही घिर गए। लोग किसी तरह बाल्टी से पानी और बालू फेंक कर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे, परंतु दोनों जिंदा जल गए और मौके पर ही मौत हो गयी।


उधर , इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों में कपिल महतो का 12 वर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार और अशर्फी महतो की 13 वर्षीय पुत्री जितनी कुमारी शामिल हैं। अन्य झुलसे लोगों का उपचार पंडारक और बाढ़ के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।