राजधानी के एसपी ऑफिस में महिला सिपाही के साथ छेड़खानी, वर्दी उतरवाने की मिली धमकी

राजधानी के एसपी ऑफिस में महिला सिपाही के साथ छेड़खानी, वर्दी उतरवाने की मिली धमकी

PATNA : बिहार की राजधानी पटना के पुलिस महकमें से एक खबर निकल करे सामने आई है। यहां एसपी ऑफिस में एक महिला सिपाही के साथ छेड़खानी की गई है। इतना ही नहीं जब महिला सिपाही ने इसका विरोध जताया तो, उसकी वर्दी उतरवाने तक की धमकी दी गई। 


दरअसल, राजधानी पटना के गांधी मैदान स्थित एसपी आफिस में पहुंचे एक शख्स ने वहां तैनात महिला सिपाही से बदसलूकी कर दी। आरोपी गलत नीयत से महिला सिपाही को टच करने का प्रयास करते हुए एसपी के ऑफिस  में जाने का प्रयास करने लगा। महिला सिपाही ने जब इसका विरोध किया तो आरोपि‍त पीड़ि‍ता को निलंबित करने और वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए चलता बना। 


बताया जा रहा है कि, इस मामले में महिला सिपाही ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला सिपाही ने इस मामले में गर्दनीबाग निवासी विप्लव कुमार के खिलाफ गांधी मैदान थाने में छेड़खानी, सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसने अपने प्राथमिकी में बताया है कि, यह शाम में चार बजे के आस- पास कार्यालय में मौजूद थी। उसी समय गर्दनीबाग थाने में दर्ज एक केस के सिलसिले में वादिनी का पति कार्यालय में आवेदन देने के लिए आया था। इसी दौरान कार्यालय कक्ष में अन्य कर्मी भी मौजूद थे।


इसके आगे पीड़िता ने बताया कि, वह कार्यालय के गेट पर खड़ी होकर एक अन्‍य कर्मी से बात कर रही थी। तभी आरोपित विप्लव कुमार महिला सिपाही के पास खड़ा हो गया और गलत नीयत से शरीर छूते हुए कार्यालय में प्रवेश करने का प्रयास करने लगा। गांधी मैदान थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर मामले छानबीन की जा रही है।