राजधानी के हॉस्पिटल का ओपीडी सेवा रहेगी बंद, इमरजेंसी में होगा इलाज; ये फोन नंबर्स आएंगे काम

राजधानी के हॉस्पिटल का ओपीडी सेवा रहेगी  बंद, इमरजेंसी में होगा इलाज; ये फोन नंबर्स आएंगे काम

PATNA : राजधानी पटना में आज पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच, एम्स  समेत र सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी बंद रहेगी। हालांकि सभी अस्पतालों के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर मुस्तैद रहेंगे और उनमें अस्पताल पहुंचने वाले सभी रोगियों का इलाज किया जाएगा। इसके अलावा गंभीर रोगियों के लिए पीएमसीएच, आइजीआइएमएस ,एम्स पटना आदि की इमरजेंसी में डॉक्टर और ऑपरेशन थिएटर तैयार रहेंगे ।


सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि सभी अस्पतालों के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर मुस्तैद रहेंगे और उनमें अस्पताल पहुंचने वाले सभी रोगियों का इलाज किया जाएगा। इसके अलावा गंभीर रोगियों के लिए पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एम्स पटना आदि की इमरजेंसी में डॉक्टर और ऑपरेशन थिएटर तैयार रहेंगे। वायरल बुखार, कंजेक्टिवाइटिस व अन्य सामान्य रोगों की सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध हैं।


वहीं, उन्होंने किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी के लिए फोन नंबर्स भी जारी किया है। जिसमें सिविल सर्जन : 9470003600, पीएमसीएच अधीक्षक : 9470003549, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल निदेशक : 9470003587, राजबंशी नगर अस्पताल निदेशक : 9470003586, राजेंद्र नगर अस्पताल निदेशक : 9470003595, गर्दनीबाग अस्पताल प्रभारी : 9470003584, आइजीआइएमएस : 0612-2287225, 2287152, आइजीआइसी : 0612-2300845, 2371470