बिहार: राजस्व पदाधिकारी के ठिकाने पर ईडी की रेड, BPSC पेपर लीक से जुड़ा है तार

बिहार: राजस्व पदाधिकारी के ठिकाने पर ईडी की रेड, BPSC पेपर लीक से जुड़ा है तार

ARARIA: खबर बिहार के अररिया की है, जहां भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है। ईडी ने भ्रष्टाचार का एक आरोपी और लोकसेवर को धर दबोचा है। आर्थिक अपराध इकाई ने अररिया के भरगामा के राजस्व पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह के रानीगंज स्थित निजी आवास में रेड मारा है। 



आज यानी शनिवार की सुबह ये छापेमारी की गई, जिसमें रानीगंज पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि राजस्व अधिकारी राहुल सिंह भरगामा में कार्यरत हैं और रानीगंज में रेंट लेकर रहते हैं। ईडी ने उनके आवास से पैनकार्ड की कॉपी, बैंक पासबुक व परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी जब्त किए। मामले को लेकर जो जानकारी सामने आई उसके मुताबिक़, राजस्व अधिकारी पांच महीनो से रानीगंज में रह रहे थे। इस छापेमारी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की गई है, लेकिन मामला बीपीएससी पेपर लीक से जुड़ा बताया जा रहा है। 



मिली जानकारी के मुताबिक़ 9 मई को पटना के आर्थिक अपराध इकाई में राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। राहुल की गिरफ्तारी पत्नी से ही की गई है।