पटना के आर ब्लॉक फ्लाईओवर पर दौड़ने लगी गाड़ियां, CM नीतीश ने किया उद्घाटन

पटना के आर ब्लॉक फ्लाईओवर पर दौड़ने लगी गाड़ियां, CM नीतीश ने किया उद्घाटन

PATNA : कोरोना महामारी का सामना कर रहे पटनावासियों के लिए अच्छी खबर है। पटना के आर ब्लॉक फ्लाईओवर का आज शुभारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आर ब्लॉक फ्लाईओवर का उद्घाटन कर दिया है। यह फ्लाईओवर विधानसभा के सामने से शुरू होकर पटना क्लब तक जाता है। उद्घाटन के साथ ही इस पर ट्रैफिक के शुरू हो गया है। 

इस फ्लाईओवर के शुरू होने से विधानसभा और हार्डिंग रोड से वीरचंद पटेल पर या इनकम टैक्स होते हुए डाकबंगला जाने वाले लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। अब लोग सीधे फ्लाईओवर का इस्तेमाल करते हुए विधानसभा के सामने से फ्लाई ओवर के जरिए वीरचंद पटेल पर स्थित पटना न्यू क्लब के पास पहुंच जाएंगे। इस फ्लाईओवर को भिखारी ठाकुर पुल से भी जोड़ दिया गया है जिसके कारण मीठापुर और जक्कनपुर  के रहने वाले लोगों को भी इसका पूरा फायदा मिलेगा। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधान सभा स्थित सप्तमूर्ति के पास आयोजित कार्यक्रम से इसकी शुरुआत की। नीतीश कुमार के अलावा इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, मंत्री नीरज कुमार और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल रहे।