1st Bihar Published by: Updated Tue, 19 May 2020 05:33:30 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना संक्रमण की महामारी के बीच क्वारंटाइन सेंटरों में बदहाली की सजा ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों को भुगतनी पड़ रही है. गया और मोतिहारी के क्वारंटाइन सेंटर में शिक्षकों के ऊपर हुए जानलेवा हमले के बाद शिक्षक संघ ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है. माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार नाथ पांडेय और महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने संयुक्त बयान जारी कर शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को जारी आदेश को भी निरस्त करने की मांग की गई है.
माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से जारी बयान के मुताबिक बिहार के क्वारंटाइन सेंटर में शिक्षकों के ऊपर हमले हो रहे हैं. बीते दिनों गया और मोतिहारी में उनके ऊपर जानलेवा हमले हुए. शिक्षक संघ का कहना है कि क्वारंटाइन सेंटर में भोजन, पानी और तमाम व्यवस्था का जिम्मा स्थानीय प्रशासनिक टीम और पंचायत के हाथ में है. लेकिन उनकी ओर से कोई कमी हो रही है तो इसकी सजा क्वारंटाइन सेंटरों में डस्टी कर रहे टीचरों को भगतनि पड़ रही है.
माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार नाथ पांडेय और महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने क्वारंटाइन सेंटरों पर पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था करने की मांग की है. इसके साथ ही दुर्घटना की स्थिति में शिक्षकों के लिए 50 लाख रुपये की बीमा का प्रावधान करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को जारी आदेश को भी निरस्त कर दी जाये.