1st Bihar Published by: Updated Thu, 07 May 2020 10:17:29 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में क्वॉरेंटाइन सेंटर में जाने पर मीडिया की रोक लगा दी गई है. इसको लेकर राजनीति भी बिहार में शुरू हो गई है. उपेंद्र कुशवाहा ने सरकार पर निशाना साधा है. मुंगेर डीएम का लेटर भी शेयर किया जिसमें यह आदेश दिया गया है कि किसी भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में मीडिया की एंट्री नहीं होनी चाहिए.
आश्चर्य, दुःखद व अति निंदनीय!
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) May 7, 2020
अपनी नाकामी छुपाने के लिए @NitishKumar सरकार ने अपना तानाशाही भरा घिनौना फरमान जारी कर लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ मीडिया को ही ताला जड़ दिया!
इस आदेश को अविलंब वापस लें, अन्यथा #रालोसपा फिर विरोधात्मक कार्रवाई करने को विवश होगी।#बदहालबिहार_नीतीशकुमार pic.twitter.com/TbsYocSNcb
आदेश वापस लेने की मांग
कुशवाहा ने कहा कि ‘’आश्चर्य, दुःखद व अति निंदनीय! अपनी नाकामी छुपाने के लिए नीतीश कुमार सरकार ने अपना तानाशाही भरा घिनौना फरमान जारी कर लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ मीडिया को ही ताला जड़ दिया! इस आदेश को अविलंब वापस लें, अन्यथा रालोसपा फिर विरोधात्मक कार्रवाई करने को विवश होगी’’
कुव्यवस्था का उठाया था मुद्दा
कुशवाहा ने एक क्वॉरेंटाइन सेंटर में सांप निकलने का वीडियो कल शेयर किया था और सरकार पर निशाना साधा था. कुशवाहा ने नीतीश सरकार के व्यवस्था पर सवाल उठाया था और कहा था कि जिलेबिया मोड़ के पास एक क्वॉरेंटाइन सेंटर की स्थिति देखिए. एक तो कोरोना, लॉकडाउन, बेरोजगारी, भुखमरी, प्रकृति का कोप ऊपर से नीतीश सरकार की कुंभकर्णी नींद और अनदेखी के कारण जहरीला सांप का भय क्वॉरेंटाइन सेंटर में बना हुआ है.
सरकार की हो रही थी किरकिरी
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर जाना वैसे से तो ठीक नहीं. जाने से संक्रमण का खतरा हो सकता है. लेकिन बिहार के कई क्वॉरेंटाइन सेंटर के कुव्यवस्था की कई खबरें मीडिया में आई. जिससे सरकार की फजीहत हुई. बुधवार को बक्सर और बांका में क्वॉरेंटाइन सेंटर में सांप निकला. नवादा के एक सेंटर पर खाने के लिए मजदूरों ने हंगामा किया था, आरोप लगाया था कि भोजन नहीं दिया जा रहा है. कई सेंटरों से मजदूर मांग गए. ऐसे में सरकार की किरकिरी हो रही थी. जिसके बाद रोक लगाने का फैसला लिया गया.