क्वॉरेंटाइन सेंटर में भजन नहीं लॉलीपॉप गाने की फरमाइश कर रहे प्रवासी मजदूर, नहीं गाने पर महिला संगीत शिक्षक को दी गाली

क्वॉरेंटाइन सेंटर में भजन नहीं लॉलीपॉप गाने की फरमाइश कर रहे प्रवासी मजदूर, नहीं गाने पर महिला संगीत शिक्षक को दी गाली

PATNA: क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर वंदे मातरम और भजन सुनने के बदले लॉलीपॉप गाना और छलकता हमरो जवनिया ए राजा जैसे जाने की फरमाईश स्कूलों में तैनात महिला संगीत शिक्षक से डिमांड कर रहे है. यही नहीं इस तरह के गाना नहीं गाने पर महिला शिक्षकों को गाली भी दे रहे है.

महिला शिक्षकों  ने संघ से की शिकायत

सीवान की एक महिला शिक्षक ने इसको लेकर शिक्षक संघ से शिकायत की है. कहा क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर भोजपुरी के अश्लील गाने की डिमांड कर रहे हैं. ऐसे में काम करना वहां पर मुश्किल हो रहा है. संघ ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर से महिला शिक्षकों की ड्यूटी हटाई जाए या महिला को सुरक्षा दी जाए. 

तनाव कम करने के लिए संगीत का कार्यक्रम

क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों के मनोरंजन के लिए भजन, गाने का कार्यक्रम किया जा रहा है. जिससे प्रवासी मजदूरों का तनाव कम हो सके. ऐसे में बिहार के संगीत शिक्षकों को भी ड्यूटी में लगाया गया है. लेकिन प्रवासी मजदूर इस तरह का डिमांड कर रहे है कि ड्यूटी करने वाली महिला शिक्षक परेशान हो गई है. बता दें कि लॉकडाउन में फंसे बिहारी प्रवासी मजदूरों को ट्रेनों से रोज लाया जा रहा है. अब तक करीब 15 लाख बिहार आ चुके हैं. आ रहे प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है.