DARBHANGA : बिहार में एक ओर कोरोना का संक्रमण तो दूसरी ओर लापरवाही, दोनों नहीं थम रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर दरभंगा से सामने आ रही है. जहां क्वारंटाइन सेंटर में करंट लगने से एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई है. जिससे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है.
मामला दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड का है. जहां बहेड़ा क्वारंटाइन सेंटर में बिजली का करंट लगने से एक प्रवासी मजदूर ने दम तोड़ दिया. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति की उम्र 22 साल बताई जा रही है. रामकुमार के रूप में इसकी पहचान की गई है, जो हाल ही में 22 मई को ही दिल्ली से लौटा था.
इस घटना को लेकर प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि शख्स पंखा चलाने की कोशिश कर रहा था. गर्मी लग रही थी. जैसे ही वह पंखा की तार को बोर्ड में लगाने गया, वह करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. प्रशासन ने उसकी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा है. इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.