राजधानी में प्याज के लिए मारामारी, आखिरकार थाने में बेचना पड़ा प्याज

राजधानी में प्याज के लिए मारामारी, आखिरकार थाने में बेचना पड़ा प्याज

Patna : प्याज की बढ़ती दामों से परेशान लोगों को राहत तब मिली जब राजधानी में बिस्कोमान और नेफेड के सहयोग से 35 रुपये प्रति किलो प्याज मिलने लगा. लेकिन 35 रूपये प्रति किलो प्याज खरीदने के लिए मंगलवार को शहर में मारामारी की स्थिति हो गयी. आलम कुछ ऐसा हुआ कि पहले बोरिंग रोड के चिल्ड्रेन पार्क में जो प्याज मिल रहा था उसे एस के पूरी थाने में ले जाकर बेचना पड़ा. प्याज खरीदने के लिए लोग कभी लाइन में लगते दिखे  तो कभी एक-दूसरे से पहले खरीदारी करने के चक्कर में उलझते भी दिखे. भीड़ के कारण गाड़ी को भी एक जगह से दूसरी जगह ले जाना पड़ रहा है जिससे लोगों को परेशानी भी हो रही है. कुछ लोगों का कहना है कि परेशानी तो है लेकिन प्याज के दाम इतने बढ़ गए है कि सस्ते दामों पर प्याज खरीदने के लिए इतना दौड़ धूप करना पड़े वो भी कम है. 

 

नहीं है प्याज की कमी :- 

 बिस्कोमान के अध्यक्ष डॉ सुनील सिंह का कहना है कि लोग प्याज के लिए परेशान न हों. पांच लाख किलो से भी अधिक प्याज अभी स्टॉक में है. प्याज की बिक्री आसानी स की जा सके इसके लिए पटना से बिस्कोमान के एमडी आरपी सिंह और नेफेड के एडिशनल एमडी नयी दिल्ली से रांची आयें हैं.