पुतुल थामेंगी लालटेन, तेजस्वी को बनाएंगी मुख्यमंत्री

पुतुल थामेंगी लालटेन, तेजस्वी को बनाएंगी मुख्यमंत्री

PATNA : समता पार्टी के दौर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोगी रहे स्व. दिग्विजय सिंह की पत्नी पुतुल देवी अब लालटेन थामने जा रहीं हैं. बांका से सांसद रह चुकी पुतुल देवी जल्द ही आरजेडी में शामिल होने वाली हैं और राजद के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पुतुल देवी की एंट्री को लेकर सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. 


बांका से लोकसभा जीतकर पहुंचने वाले दिग्विजय सिंह की मौत के बाद उनकी पत्नी पुतुल देवी भी लोकसभा सीट से सदन जा चुकी हैं. लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बांका से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. एनडीए गठबंधन के तहत यह सीट जदयू कोटे में चली गई थी और जेडीयू के गिरधारी यादव ने इस सीट से जीत हासिल की थी.


पुतुल देवी बीजेपी से सांसद रह चुकी हैं लेकिन जब उन्होंने 2019 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा का चुनाव लड़ा तो पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अब पुतुल देवी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए विधानसभा चुनाव के पहले आरजेडी का दामन थामने वाली हैं. आपको याद दिला दें कि पुतुल देवी के लिए लोकसभा चुनाव में उनकी बेटी निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने चुनावी प्रबंधन का पूरा जिम्मा उठाया था लेकिन इसके बावजूद वह चुनाव हार गई थी.