1st Bihar Published by: Updated Mon, 19 Oct 2020 11:50:27 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: द प्लूरल्स पार्टी के प्रमुख पुष्मप प्रिया चौधरी ने मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. इसमें सबसे बड़ी बात है कि नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट शराबबंदी को खत्म करने की बात कही गई है. चौधरी ने दावा किया है कि अगर उनकी सरकार बनी तो बिहार से शराबबंदी कानून को खत्म कर दिया जाएगा. सिर्फ शराब व्यस्क को ही मिलेगी. अगर कोई शराब पीकर घरेलू हिंसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
गली गली में सीसीटीवी
मेनिफेस्टो में बताया गया है कि गांव के गली से लेकर शहर के चौक चौराहों तक सीसीटीवी लगाया जाएगा. इसके अलावे यह भी दावा किया गया कि सरकार बनी तो वीआईपी कल्चर को खत्म कर दिया जाएगा. सरकारी बंगला, सुरक्षाकर्मी, समेत तमाम सुविधा मिलने वाली सुविधा को खत्म कर दिया जाएगा.
कोई संविदा पर नहीं रहेगा
मेनिफेस्टों में बताया गया है कर्मचारियों के बीच का भेदभाव खत्म कर दिया जाएगा. कोई भी कर्मी संविदा पर बहाल नहीं होंगे. जो बहाल है वह नियमित होंगे. सभी को वेतमान दिया जाएगा. इसके साथ शिक्षा पर जोर दिया गया है. शिक्षकों को अच्छी शिक्षा को लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी. जिससे शिक्षा में सुधार हो सके.