पूर्व सांसद आरके सिन्हा से मिले केरल के राज्यपाल, कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत

पूर्व सांसद आरके सिन्हा से मिले केरल के राज्यपाल, कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत

PATNA: बक्सर के अहिल्या उद्धार स्थली अहिरौली में सनातन संस्कृति समागम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देशभर से लाखों लोग शामिल हो रहे हैं। 7 नवंबर से शुरू होकर 15 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में केरल के राज्यपाल और भारत सरकार के पूर्व मंत्री आरिफ मोहम्मद खान आज शामिल हुए। बक्सर में आयोजित समागम में शामिल होने के बाद राज्यपाल ने बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के पटना स्थित आवास पहुंचे और उनसे मुलाकात की। 


इस मौके पर आरके सिन्हा के साथ वहां मौजूद सैकड़ों समर्थकों ने केरल के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पटना पहुंचने पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि बिहार पहुंचकर उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा से उनका पुराना लगाव रहा है और उनसे काफी घनिष्ठ संबंध रहे हैं। उन्होंने जल्द ही फिर से बिहार आने की बात कही।


वहीं बक्सर में आयोजित समागम की सराहना करते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि बहुत ही अच्छा कार्यक्रम था और उसमें शामिल होकर बहुत खुशी मिली। उन्होंने कहा कि आज के समय में लोग अपनी सांस्कृतिक विरासत से दूर होते जा रहे हैं। जिसका नतीजा है कि लोग विभिन्न तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। समागम के माध्यम से अगर लोगों में अपनी विरासत के लिए चेतना पैदा होती है तो वह काफी लाभकारी साबित होगा।