DESK: पैसे लेकर लोकसभा में सवाल पूछने के मामले में अपनी सदस्यता गवां चुकी ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किले कम होती नहीं दिख रही हैं। ईडी ने समन जारी कर महुआ मोइत्रा को पूछताछ ते लिए अपने दफ्तर बुलाया है। विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में आगामी 19 फरवरी को ईडी महुआ मोइत्रा से पूछताछ करेगी।
दरअसल, गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे महुआ मोइत्रा पर पैसे और महंगे गिफ्ट्स लेकर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर अडानी समूह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था। लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने आरोपों को सही पाया था और बाद में महुआ मोइत्रा को अपनी सांसदी से हाथ धोना पड़ा था।
बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को फेमा उल्लंघन मामले में समन जारी कर आगामी 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। महुआ ने कोई भी गलत काम से इनकार किया है और दावा किया कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने अडानी समूह के सौदों पर सवाल उठाए थे। 19 फरवरी को ईडी की टीम विदेशी मुद्रा के लेनदेन मामले में महुआ से पूछताछ करेगी।