PATNA: अवसर ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद डॉ०आर० के० सिन्हा के नेतृत्व में “अवसर ट्रस्ट” के पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की।
गरीब और मेधावी छात्र-छात्राओं के लिये अवसर ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे कार्यों से उन्हें अवगत कराया। शिष्टमंडल में डॉ.आर.के.सिन्हा के अलावे “अवसर ट्रस्ट” की मैनेजिंग ट्रस्टी रत्ना सिन्हा, अवसर कोचिंग क्लासेज़ के निदेशक मैथमेटिक्स गुरु रजनीकांत श्रीवास्तव, क्षेत्रीय निदेशक एन० के० वर्मा और अध्यक्ष के सहायक उरबा तमंग शामिल थे।
बता दें कि गरीबी के कारण आईआईटी और एनआईटी जैसी परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सकने वाले गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को पटना का अवसर ट्रस्ट तैयारी करने का मौका देता है। अवसर के शिक्षकों और छात्रों के कठिन परिश्रम और लगन के कारण हर साल अवसर ट्रस्ट नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस बार अवसर ट्रस्ट” के बच्चों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में अपना परचम लहराया है। इस बार 13 में से 8 छात्रों ने जबरदस्त सफलता हासिल की है।