पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हरमंदिर साहब गुरुद्वारा में टेका मत्था, त्रिपिटक चैटिंग समारोह में शामिल होने आए हैं बिहार

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हरमंदिर साहब गुरुद्वारा में टेका मत्था, त्रिपिटक चैटिंग समारोह में शामिल होने आए हैं बिहार

PATNA : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन दिनों बिहार दौरे पर आये हुए है। यह मुख्य रूप से गया के महाबोधि मंदिर में आयोजित 10 दिवसीय त्रिपिटक चैटिंग समारोह का उद्घाटन करने कल ही गया पहुंचें थे। यह इस समारोह का मुख्य अतिथि हैं। इसके बाद अब आज देश के पूर्व राष्ट्रपति राजधानी पटना से सटे इलाके पटना सिटी के तख्त श्री हरमंदिर साहब गुरुद्वारा पहुंचे। यहां, उन्होंने गुरु महाराज के चरणों मत्था टेका और देश में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी। वही, इनके आगमन पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की ओर से उन्हें उपहार स्वरूप सरोपा भेंट किया गया। 


बता दें कि, महाबोधि मंदिर में 10 दिवसीय त्रिपिटक चैटिंग समारोह आज से शुरू गया है। समारोह में 10 देशों के 4000 से ज्यादा बौद्ध भिक्षु , भिक्षुणी व श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। इसी त्रिपिटक चैटिंग समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं। जो इस समारोह में शामिल होने के लिए बिहार पहुंचे हुए हैं। यहां इस दस दिवसीय आयोजन में विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षु व श्रद्धालु बुद्ध के उपदेश सुत्त पिटक का पाठ करेंगे। इसको लेकर महाबोधि मंदिर परिसर को विभिन्न देशी-विदेशी फूलों से सजावट की गयी है और मंदिर परिसर की रौनक बढ़ी हुई है। 


गौरतलब हो कि, महाबोधि मंदिर परिसर में 17वां इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग समारोह का आयोजन कोरोना महामारी के कारण दो वर्षों के बाद भव्य रूप से आयोजित किया गया है। आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोधगया पहुंचे है, जहां महाबोधि मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव व सदस्यों के द्वारा उनका स्वागत किया गया। जिसके बाद पूर्व राष्ट्रपति महाबोधि मंदिर पहुंचे और महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध के दर्शन करते हुए पूजा अर्चना की, उसके बाद पूर्व राष्ट्रपति के द्वारा समारोह का आगाज किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नेपाल, थाईलैंड इंडोनेशिया, कंबोडिया, श्रीलंका, भारत, वियतनाम, म्यांमार सहित अन्य कई देशों के बौद्ध श्रद्धालु व धर्मगुरु आगमन हुआ है।