पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, फोन कर पीएम मोदी ने जाना हाल, देवगौड़ा ने कहा शुक्रिया

पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, फोन कर पीएम मोदी ने जाना हाल, देवगौड़ा ने कहा शुक्रिया

DESK: पूर्व प्रधानमंत्री और JDS नेता एचडी देवगौड़ा कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। देवगौड़ा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उनके अलावे पत्नी चेन्नामा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। जिसके बाद पति-पत्नी के अलावे परिवार के अन्य सदस्यों ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है। इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने देवगौड़ा से फोन पर बातचीत की और हालचाल जाना। वही फोन करने पर देवगौड़ा ने पीएम मोदी को शुक्रिया कहा। 

 

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने ट्विटर पर लिखा कि "मेरी पत्नी चेन्नामा और मैं कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। हम दोनों और परिवार के अन्य सदस्य सेल्फ आइसोलेट हो गए हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि बीते कुछ दिनों में जो भी हमारे संपर्क में आए हैं वो खुद का टेस्ट करवा ले। कोई भी पार्टी कार्यकर्ता पैनिक ना करे"


पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हैं। 87 वर्षीय एचडी देवगौड़ा 1 जून 1996 से लेकर 21 अप्रैल 1997 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। इसके अलावे वे कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं।