पूर्व MLC और JDU जिलाध्यक्ष पर यौन शोषण का आरोप, पीड़िता बोली- 12 साल से मेरा शोषण किया

पूर्व MLC और JDU जिलाध्यक्ष पर यौन शोषण का आरोप, पीड़िता बोली- 12 साल से मेरा शोषण किया

PATNA : जेडीयू के पूर्व विधान पार्षद और खगड़िया के जिलाध्यक्ष सोनेलाल मेहता पर यौन शोषण का आरोप लगा है. एक महिला ने पूर्व एमएलसी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 12 साल तक उसके साथ यौन शोषण किया. आरोप लगाने वाली महिला ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखते हुए न्याय की गुहार लगाई है. सोनेलाल मेहता की विधान पार्षद सदस्यता मई महीने में ही खत्म हुई थी, फिलहाल वह जेडीयू के जिला अध्यक्ष हैं और उनके ऊपर गंभीर आरोप लगा है.


पूर्व एमएलसी सोनेलाल मेहता के ऊपर आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि जेडीयू नेता ने 2008 में उसके साथ तारापीठ मंदिर में शादी की थी और इस बात का भरोसा दिया था कि वह पूरे सम्मान के साथ उसे घर ले जाएंगे. लेकिन 12 साल गुजर जाने के बावजूद सोनेलाल मेहता ने पीड़िता को पत्नी वाला सम्मान का दर्जा नहीं दिया. अब पीड़िता ने इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है और साथ ही साथ मीडिया के सामने आकर सोनेलाल मेहता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि सोनेलाल मेहता जब एमएलसी बने तो उन्होंने दो बार मुझे अपने साथ रखा एक बार अपने सरकारी आवास के स्टाफ क्वार्टर में भी कुछ दिनों के लिए ले जा कर रखा, लेकिन बाद में उन्होंने दूरी बना ली. धीरे-धीरे सोनेलाल मेहता ने फोन उठाना भी बंद कर दिया और अब वह उसके साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहते हैं.




उधर अपने ऊपर लगे आरोपों पर पूर्व एमएलसी और जेडीयू के जिलाध्यक्ष सोनेलाल मेहता ने सफाई दी है. सोनेलाल मेहता का कहना है कि उनके खिलाफ जानबूझकर साजिश रची जा रही है. उन्हें बदनाम कर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश की जा रही है. सोनेलाल मेहता ने पीड़िता को पहचानने तक से इनकार किया है. पूर्व एमएलसी ने कहा है कि वह ऐसी किसी महिला को जानते तक नहीं है. पूर्व एमएलसी के ऊपर लगे इस गंभीर आरोप के बाद जेडीयू के अंदर तरह-तरह की चर्चा है. अंदर खाने इस बात की चर्चा है कि सोनेलाल मेहता ने इस महिला को लंबे अरसे तक अपने साथ रखा. पीड़िता ने अभी आरोप लगाया है कि 2019 में उसके जेवर तक को सोनेलाल मेहता ने एक दुकान में गिरवी रख दिया था, जिसकी पर्ची सबूत के तौर पर उसने मीडिया के सामने रखी है. पीड़िता का कहना है कि उसके जेवर आज भी बंधक पड़े हुए हैं.