ब्रेकिंग न्यूज़

अचानक राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्रियों के विभागों की लिस्ट राज्यपाल को सौंपा Bihar ministers department : नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों को अलॉट हुआ विभाग, जानिए किन्हें कौन सा डिपार्टमेंट Crime News: 'मेरे से अब यह SIR का काम नहीं हो सकेगा', मानसिक दबाव में BLO ने की आत्महत्या Bride runaway : “लौंडिया लंदन से लाएंगे...”, रात भर डीजे पर खूब नाची दुल्हन, सुबह होते ही बॉयफ्रेंड के साथ हो गई फरार MBBS Admission: छोटी गलती पर रद्द हुआ MBBS एडमिशन, अब कोर्ट ने दे दी बड़ी राहत भतीजे संग कमरे में थी बीवी, अचानक घर लौटा पति… जो नजारा देखा, उससे खिसक गई पैरों तले जमीन! जानिए फिर क्या हुआ Life Style: क्यों ठंड के मौसम में बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा? जानें लक्षण और बचाव के उपाय उपेन्द्र कुशवाहा के बेटे को मंत्री बनाये जाने पर RJD सांसद ने बोला हमला, कहा...प्रधानमंत्री जी के चुनावी नारे हवा-हवाई होते हैं Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फैमिली वीक: तान्या मित्तल के भाई ने खोले घर की अमीरी के राज, दंग रह गए घरवाले Bihar Politcis: सम्राट चौधरी ने शपथ के बाद दी प्रतिक्रिया, कहा-‘मैं सिपाही की तरह काम करूंगा’

दरभंगा में अपराधियों की गोली से युवक की मौत, पूर्व विधायक के भतीजे से छिनतई कर भाग रहे अपराधियों ने की फायरिंग

1st Bihar Published by: PRASHANT KUMAR Updated Tue, 09 Mar 2021 07:50:12 AM IST

दरभंगा में अपराधियों की गोली से युवक की मौत, पूर्व विधायक के भतीजे से छिनतई कर भाग रहे अपराधियों ने की फायरिंग

- फ़ोटो

DARBHANGA : बड़ी खबर दरभंगा से है, जहां नगर थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर मशरफ बाजार में सोमवार की देर रात एक पूर्व विघायक अमरनाथ गामी के भतीजे और कारोबारी से छिनतई कर भाग रहे अपराधी का जब कुछ लोगों ने विरोध किया तो अपराधी ने एक युवक को गोली मार दी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गोली मारकर भाग रहे अपराधी को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. 

वहीं अपराधी के गोली से घायल युवक की इलाज के दौरान डीएमसीएच में मौत हो गई. लोगों की पीटाई से अपराधी भी गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना की जानकारी नगर थाना को जैसे ही मिली,  पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की गिरफ्त से अपराधी को छुड़ा कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मारवाड़ी हाई स्कूल के पास दो बाइक सवार अपराधी  लूट की घटना को अंजाम देने देने के लिए घात लगाए खड़े थे. जब पूर्व विधायक अमरनाथ गामी के भतीजे नारायण गामी अपनी दुकान बंद कर घर आ रहे थे तभी अपराधी उनका बैग छीन कर भागने लगे. भागने के क्रम में शिवाजी नगर मोहल्ले के निवासी 22 साल के दीपू  ने बहादुरी दिखाते हुए एक अपराधी को धर दबोचा. दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. हथियार से लैस एक अपराधी ने दीपू की आंख में गोली मार दी. इससे दीपू वहीं गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग अपराधी के पीछे दौड़ पड़े. कुछ दूर तक दौड़ने के बाद एक अपराधी को लोगों ने धर दबोचा जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. आक्रोशित भीड़ ने अपराधी की जम कर धुनाई कर दी. वहीं वहां मौजूद लोगों ने दीपू  को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.   

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधी को इलाज के लिए डीएमसीएच लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं वारदात के बाद दरभंगा एसएसपी बाबूराम दल बल के साथ डीएमसीएच पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गए है. मौके से अपराधी की बाइक और कुछ सामान बरामद हुआ है. दरभंगा एसएसपी बाबूराम ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. घटनास्थल पर मिले सुराग के आधार पर मामले की तहकीकात की जा रही है, जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.