Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Wed, 04 May 2022 03:22:00 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR: बिहार के पूर्व पशुपालन मंत्री रामाश्रय सहनी ने बहू विभा द्वारा लगाए गये आरोपों को गलत और निराधार बताया। रामाश्रय सहनी ने बताया कि उनके बेटे राजीव की शादी विभा के साथ हुई थी लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही वह दूसरे लड़के के साथ चली गयी। पूर्व मंत्री ने बहू के भाई पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है।
मीडिया से बात करते हुए रामाश्रय सहनी ने बताया कि उनके बेटे राजीव के साथ विभा की शादी हुई लेकिन फिर वह शादी के कुछ दिन बाद दूसरे के साथ शादी करके चली गई। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र राजीव से जब विभा की शादी हुई तो वह पटना के राजेंद्र नगर रेलवे गुमटी के पास किराए के मकान में उनसे अलग रहकर रहने लगे और राजीव भी अपना कारोबार करने लगा।
उन्होंने कहा कि एक दिन राजीव जब अपने घर आया तो एक गैर मर्द के साथ उसे देखा जिससे उसका अवैध संबंध था। जिसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। जिसे सुलझाने का भी उन लोगों ने प्रयास किया था।
उन्होंने बताया कि शादी से लेकर 18 साल हो गए है और उनके बेटे राजीव की मौत के भी 8 साल हो गए। लेकिन एक बार भी विभा उनके घर पर नहीं आई। इतने दिन वह कहां थी? उन्होंने कहा कि विभा के भाई राजीव को घर से बुलाकर दलसिंहसराय ले गया और उसकी हत्या कर दी। पूर्व मंत्री ने कहा कि उनके ऊपर जो भी आरोप लगे हैं राजनीतिक साजिश के तहत लगाए गए हैं।
गौरतलब है कि बिहार के पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी की बहू ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे अपने बेटे से गाड़ियां चोरी करवाते थे। इससे मिलने वाले पैसे वे अपने पास ही रखते थे। पति की मौत के बाद दो बेटियों के साथ घर से निकालने का आरोप भी बहू ने अपने ससुर रामाश्रय सहनी पर लगाया था। अपनी दो बेटियों के लिए वह न्याय की मांग कर रही है। पूर्व मंत्री रामश्रय सहनी की बहू विभा सहनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बताया था कि 2002 में उसकी शादी रामश्रय सहनी के बेटे राजीव सहनी के साथ हुई थी।
बता दें कि पिछले दिनों बिहार स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दानापुर से चोरी गई सरकारी सूमो गोल्ड के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इसमें एक आरोपी मुकेश सहनी है जो पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी के छोटे बेटे हैं। मुकेश की गिरफ्तारी के बाद उनकी भाभी विभा सहनी ने अपने ससुर पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी पर यह आरोप लगाये थे कि वे अपने बेटों से गाड़ियों की चोरी करवाते थे।
उनके पति और देवर भी गाड़ियों की चोरी किया करते थे। विभा सहनी के आरोपों को पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी ने खंडन करते हुए कहा है कि वह जो आरोप लगा रही है वो पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद है। रामश्रय सहनी ने बेटे राजीव की हत्या का आरोप विभा सहनी के भाई पर लगाया है।