DESK : पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता राज्यसभा सांसद बेनी प्रसाद वर्मा का निधन हो गया है. बेनी प्रसाद वर्मा 79 साल के थे और उन्होंने लखनऊ में अंतिम सांस ली. वे पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे और मुलायम सिंह यादव के वेहद करीबी थे, बेनी प्रसाद वर्मा के निधने की खबर मिलते ही पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है.
बेनी प्रसाद वर्मा का जन्म 11 फरवरी 1941 को हुआ था. बेनी प्रसाद वर्मा साल 1996 से 1998 तक एचडी देवगौड़ा की सरकार में संचार राज्यमंत्री बने थे. कांग्रेस के नेतृत्व वाले सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री भी रहे.
1998 में देवगौड़ा सरकार की विदाई के बाद वे प्रदेश की सियासत में लौट गए और लोक निर्माण विभाग और संसदीय कार्य मंत्री का दायित्व संभाला. वे चार बार बहराइच के कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. 1999 में वे सपा छोड़ जनता दल में शामिल हुए. फिर समाजवादी क्रांति दल भी बनाया.