पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी को हुआ कोरोना, होम आइसोलेशन में चल रहा इलाज

1st Bihar Published by: Updated Wed, 19 May 2021 01:15:49 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी को हुआ कोरोना, होम आइसोलेशन में चल रहा इलाज

- फ़ोटो

DESK: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। वही उनकी पत्नी मीरा भट्टाचार्य भी कोरोना संक्रमित पाई गयीं हैं। मीरा भट्टाचार्य को वुडलैंड हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जहां डॉक्टरों की टीम की निगरानी में इलाज किया जा रहा है।



 वही पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य का इलाज उनके घर पर ही किया जा रहा है। जहां उनकी हालत स्थित है। उनकी पत्नी मीरा भट्टाचार्य को सांस लेने में परेशानी हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि बुद्धदेव भट्टाचार्य को ऑक्सीजन सपोर्ट पर होम आइसोलेशन में रखा गया है।


CPIM के वरिष्ठतम नेताओं में से एक बुद्धदेव भट्टाचार्य साल 2000 से 2011 के बीच पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। 2011 में हुए विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने प्रदेश की कमान संभाली।