पूर्णिया शहर के लोगों के लिए उत्सव भवन के रूप में मिली बड़ी सौगात, मेयर विभा कुमारी ने किया उद्घाटन

पूर्णिया शहर के लोगों के लिए उत्सव भवन के रूप में मिली बड़ी सौगात, मेयर विभा कुमारी ने किया उद्घाटन

PURNEA: पूर्णिया नगर निगम की तरफ से शहर वासियों के लिए उत्सव भवन के रूप में एक नई सौगात दी गई है। पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी द्वारा अशोक सम्राट भवन के आधुनिक परिसर का उद्घाटन किया गया। जिसमें महज़ 25 हजार में विवाह उत्सव से लेकर अन्य छोटे-बड़े उत्सवों के लिए संपूर्ण व्यवस्थाएं दी गई है।


बड़े परिसर में उत्सव भवन के साथ-साथ पार्किंग की व्यवस्था से लेकर पार्क तक दिए गए हैं। इस भवन में दो बड़े बैंकट हॉल से लेकर चार एसी कमरे भी हैं। यह भवन पूर्ण वातानुकूलित है, जो भी मध्यम वर्गीय परिवार बड़े विवाह भवन को बुक नहीं कर पाते हैं, शादी समारोह या अन्य समारोह के लिए वह इस भवन को आसानी से नगर निगम के द्वारा बुकिंग कर सकते हैं।


महापौर विभा कुमारी ने बताया कि पूर्णिया में बड़े उत्सव के लिए लाखों में बड़े भवन या गार्डन बुक किए जाते हैं। ऐसे में मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए सम्राट शोक भवन को उत्सव भवन के रूप में बनाया गया है,जहां आसानी से लोग बुकिंग करा सकते हैं।


जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सम्राट अशोक भवन पहले से निर्मित था। यहां रखरखाव के अभाव में सामानों की चोरी हो जाता करती थी। अब इसे उत्सव भवन बना दिया गया है। जहां 24 घंटे सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे। इसके अलावा हाय मास्क लाइट भी भवन के बाहर लगाया गया है, जो आसपास के रहने वालों को भी रोशनी प्रदान करेगा।