पूर्णिया में लाठीचार्ज, शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान पुलिसवालों ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

पूर्णिया में लाठीचार्ज, शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान पुलिसवालों ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

PURNEA : वामदलों की ओर से नागरिकता कानून के विरोध में बुलाये गए बिहार बंद का असर पूर्णिया में भी देखने को मिला. सड़क पर उतरकर लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया. इस दौरान पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस ने उन्हें सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.


देश भर में नागरिकता कानून का जमकर विरोध हो रहा है. पूर्णिया में भी इसका विरोध देखने को मिला. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां चटकाईं. बंद के दौरान पूर्णिया सदर एसडीपीओ खुद मोर्चा संभालते हुए नजर आएं. शहर के आर एन शाह चौक से लाइन बाज़ार तक सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पाण्डेय सड़क पर प्रदर्शनकारियों को पीटते नजर आएं.


लाइन बाजार पर प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने के दौरान पुलिसवाले मेडिकल स्टोर पर खड़े लोगों को भी पीटते नजर आएं. नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर लोगों ने कई गंभीर सवाल खड़ा किये. लोगों ने कहा कि पुलिस ने उनके साथ ज्यादती की है. शांतिपूर्ण प्रदर्शन चल रहा था. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्होंने सड़क पर ना तो आगजनी की, ना पथराव किया और ना ही उपद्रव हुआ. लेकिन फिर भी पुलिसवालों ने निहत्थों को जमकर पीटा.