Chhath Puja 2024: पूर्णिया मेयर विभा कुमारी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

Chhath Puja 2024: पूर्णिया मेयर विभा कुमारी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

PURNEA: पूर्णिया में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियां अंतिम चरण मे हैं। छठ पूजा को लेकर नगर निगम प्रशासन दिन-रात घाटों की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, लाईटिंग, रौशनी की व्यवस्था आदि में जुटा है और इसकी तैयारी पर महापौर समेत नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मी अपनी नजर बनाए हुए हैं।


पूर्णिया की महापौर दिपावली के बाद से ही प्रतिदिन छठ घाटों का निरीक्षण कर रही हैं। सोमवार को भी महापौर विभा कुमारी, नगर आयुक्त श्रीकुमार मंगलम, उप नगर आयुक्त पंकज कुमार एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने वार्ड पार्षदों, नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ मिलकर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सौरा नदी कालीबाड़ी सिटी स्थित चारों घाट, पोलिटेक्निक कॉलेज के पीछे स्थित छठ पोखर, पक्की तालाब का जायजा लिया।


इसके साथ ही उन्होंने मरंगा वार्ड नंबर आठ धोबी घाट, वार्ड नंबर 9 स्थित खामपाड़ा छठ घाट, वार्ड नंबर 10 हरदा नदी गुड मिल्की घाट सहित विभिन्न छठ घाटों, छठ पोखर, नहर एवं जलाशयों का निरीक्षण किया तथा तैयारी का जायजा लिया। महापौर ने कालीबाड़ी सौरा नदी सिटी में स्थित चारों छठ घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तैयारी में जुटे कर्मियों से भी बात कर जल्द से जल्द सारी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाट पर मौजूद व्रतियों से भी तैयारियों को लेकर बातचीत की। 


महापौर ने व्रतियों से कहा कि नगर निगम द्वारा छठ घाटों पर पूरी व्यवस्था की जा रही है बावजूद इसके कहीं अगर कुछ कमी नजर आती है तत्काल इसकी सूचना मुझे या नगर निगम के किसी भी कर्मी को दें, तत्काल समस्या का समाधान किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान महापौर ने छठ घाटों के चारों ओर घूम-घूम कर साफ-सफाई, पहुंच पथ, रौशनी, लाईटिंग सहित अत्यधिक पानी एवं तेज बहाव वाले स्थलों का जायजा लिया।