1st Bihar Published by: tahsin Updated Sat, 21 Dec 2019 11:15:31 AM IST
- फ़ोटो
PURNIYA: आरजेडी के बिहार बंद का पूर्णिया में असर देखने को मिल रहा है. कड़ाके की ठंड होने के बावजूद आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने मुख्य सड़कों को जाम कर दिया है.
पूरे शहर में आरजेडी के कार्यकर्ता हाथों में बैनर-पोस्टर लिये प्रोटेस्ट कर रहे हैं. शहर के आर एन शाह चौक की बैरिकेडिंग करके रोड को बंद कर दिया गया है. बंद में छात्र राजद के साथ-साथ रालोसपा के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हैं.
बंद के कारण बाजारों की रौनक गायब है. हंगामा और प्रदर्शन को देखते हुए दुकानदारों ने अपनी दुकानें भी बंद रखी हैं. सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग ही दिख रहे हैं. हालांकि प्रदर्शन के दौरान आरजेडी कार्यकर्ता एंबुलेंस को नहीं रोक रहे हैं और सड़कों पर हल्की आवाजाही हो रही है.