पूरे बिहार में मॉनसून पहुंचा, कल से कई जिलों में झमाझम बारिश होगी, कुछ जिलों के लोगों को करना होगा इंतजार, वज्रपात का अलर्ट जारी

पूरे बिहार में मॉनसून पहुंचा, कल से कई जिलों में झमाझम बारिश होगी, कुछ जिलों के लोगों को करना होगा इंतजार, वज्रपात का अलर्ट जारी

PATNA: बिहार के लोग जिस मॉनसून का इंतजार कर रहे थे, वह राजधानी पटना सहित पूरे प्रदेश में 25 जून को प्रवेश कर गया है. लेकिन झमाझम बारिश के लिए कई जिलों को इंतजार करना होगा. वैसे मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश तो कुछ जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जतायी है. मौसम विभाग ने पूरे बिहार के लिए वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. लोगों को सजग रहने को कहा गया है. 


मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों में राजधानी पटना समेत बिहार के ज्यादातर जिलों में हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है. लेकिन, कटिहार, पूर्णिया,  सुपौल, अररिया और किशनगंज जिलें के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि पूरे बिहार में फिलहाल जोरदार बारिश के लिए इंतजार करना होगा.  जुलाई के पहले सप्ताह में ही पूरे प्रदेश में मॉनसून की जोरदार बारिश होने के आसार है. लेकिन उस समय भी दक्षिण बिहार में उत्तर बिहार की तुलना में कम बारिश होने की संभावना है. 


सुखाड़ के आसार

धान की बुआई के समय एक बार फिर बारिश ने किसानों को दगा दे दिया है. 26 जून तक बिहार में समान्य से 78 प्रतिशत कम बारिश हुई है. 26 जून तक बिहार में 122.8 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिये थी, लेकिन सिर्फ 27.6 मिलीमीटर ही हुई है.वैसे राज्य में मॉनसून के प्रवेश कर जाने से तापमान में गिरावट हुई है. इससे लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग ने बताया है कि सोमवार को पटना सहित बिहार के 25 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट हुई. हालांकि चार जिलों में तापमान बढ़ा है. आज बिहार के सिवान के जीरादेई में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री दर्ज किया गया.