PATNA: पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद हुई साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लालू अपने पुराने मजाकिया वाले अंदाज में नजर आए। प्रेस को संबोधित करने के दौरान लालू ने राहुल गांधी की दाढ़ी और उनकी शादी की चर्चा शुरू कर दी। लालू ने कहा कि घूमने लगे तो दाढ़ी बढ़ा लिए हैं, अब ज्यादा नीचे मत ले जाइए..पता नहीं काहें नरेंद्र मोदी पूरा नहीं छिलवाता है। वहीं राहुल की शादी का जिक्र करते हुए लालू ने कहा कि बात तो हमलोग का माने नहीं आप.. बियाह नहीं किए.. शादी कर लेना चाहिए था.. अभी भी समय बीता नहीं है। शादी करिए और हमलोग बराती चलेंगे। लालू की बात सुनकार राहुल ने सिर हिलाकर उनका समर्थन किया।
दरअसल, विपक्षी दलों की बैठक के बाद आयोजित साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लालू ने कहा कि अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं और अब नरेंद्र मोदी और बीजेपी को फिट कर देना है। आज देशभर के विपक्ष के नेताओं की जो बैठक हुई सभी लोगों ने खुलकर अपनी बातों को रखा है। आज के बैठक में तय हुआ है कि शिमला में अगली बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम सभी को एक होकर रहना है। देश की जनता बोलती थी कि वोट है आप लोगों का लेकिन सभी दल मिलते नहीं हैं। वोट बंटने के कारण बीजेपी और आरएसएस जीत जाते हैं।
उन्होने कहा कि नरेंद्र मोदी अब देश के नेता नहीं है और प्रदेश में घूम घूमकर चंदन की लकड़ी बांट रहे हैं। देश टूट के कगार पर खड़ा है। हम तो भींडी भी खरीदने नहीं जाते हैं, 60 रुपया किलो बिक रहा है। पत्रकारों को आटा-चावल का भाव अच्छी तरह से पता होगा। हिंदू-मुस्लिम का नारा देकर और हनुमान जी का नाम देकर ये लोग चुनाव लड़ता है लेकिन इस बार कर्नाटक में महावीर जी नाराज हो गए और ऐसा गदा मारे की राहुल गांधी की पार्टी जीत गई। बजरंगबली अब हम लोगों के साथ हो गए हैं और हनुमान की सेना को हमलोग जमा कर रहे हैं।
लालू ने कहा कि इस बार तो तय है कि गए ई लोग। बीजेपी और नरेंद्र मोदी का बहुत बुरा हाल होने वाला है। बताइए फेर से दो हजार रुपया का नोट फिर से बंद कर दिया। एक हजार का खत्म कर दो हजार का नोट शुरू किया, पटा नहीं कौन सा खेल करता है इ सब। राहुल गांधी आए हैं, इन दिनों अच्छा काम किए हैं। पदयात्रा कर देश का गौरव पूरे दुनिया में बढ़ाया है। घूमने लगे तो दाढ़ी बढ़ा लिए हैं, अब ज्यादा नीचे मत ले जाइए..पता नहीं काहें नरेंद्र मोदी पूरा नहीं छिलवाता है। नीतीश जी का भी राय है कि अब दाढ़ी छोटा करवा लेना चाहिए राहुल गांधी को। बात तो हमलोग का माने नहीं आ बियाह नहीं किए..शादी कर लेना चाहिए था..अभी भी समय बीता नहीं है। शादी करिए और हमलोग बराती चलें। शादी करीए...बात मानिए। आपकी मम्मी बोलती थीं कि हमारा बात नहीं मानता है आपलोग शादी करवाइए।