1st Bihar Published by: Updated Sat, 28 Dec 2019 04:08:49 PM IST
- फ़ोटो
JALANDHAR: देश में एटीएम तोड़कर कैश चोरी और एटीएम उखाड़ ले जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पंजाब पुलिस ने अनोखा तरीका अपनाया हैं. जालंधर के जगराओं में पुलिस ने शहर के सभी एटीएम के गेट पर बड़े-बड़े पत्थर क्रेन से रात में रखवा रही है. जिससे चोर चोरी न कर सकें.
PHED की एकाउंटेंट ने किया करोड़ों का घोटाला, प्रेमी के साथ हुई गिरफ्तार
पुलिस का अनोखा तर्क
इसको लेकर पुलिस ने तर्क दिया है कि जब तक यह भारी पत्थर चोर हटाएंगे तब तक पुलिस पहुंच जाएगी. इससे एटीएम में होने वाली चोरी की घटनाएं कम हो जाएगी. पुलिस का कहना है कि शहर में लगभग सभी सड़कों पर सीपीओ कर्मी भी पहरे पर तैनात होते हैं. क्रेन या बड़ी जेबीसी मशीन को एटीएम के पास देख कर वह फौरन पुलिस को सूचित करेंगे. क्योंकि चोर बड़े पत्थर हटाने के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे.
चोरों को पत्थर हटाना आसान नहीं
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सिधवा वेट और पखोवाल इलाके में पिछले दिनों लुटेरे एटीएम उखाड़कर अपने साथ ले गए थे. जगराओं में भी लुटेरों ने एटीएम उखाड़ा था. इस तरह की घटनाओं को कम करने के लिए 100-100 किलो का पत्थर एटीएम के गेट के पास रखा जा रहा है. पुलिस का मानना है कि भारी पत्थर को हटाना चोरों के लिए असंभव है. इसको हटाने के लिए वह जैसे ही किसी गाड़ी का इस्तेमाल करेंगे तो पता चल जाएगा.