DESK: प्रेमी और प्रेमिका दो साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. इस बीच प्रेमिका प्रेग्नेंट हो गई. वह बच्चे की मां बनना चाहती थी, लेकिन इसको लेकर प्रेमी तैयार नहीं था. जिसके बाद उसने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी. यह घटना पुणे के कोरेगांव की है.
अबॉर्शन कराने का दे रहा था दबाव
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि प्रेमी किरण फुंदे अपनी प्रेमिका सोनामनी के प्रेग्नेंट होने पर नाराज हो गया है. वह बार-बार प्रेमिका को अबॉर्शन कराने के दिए दबाव दे रहे था, लेकिन इसको लेकर प्रेमिका तैयार नहीं थी वह विरोध करती थी. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और उसने प्रेमिका को मार डाला.
पुलिस से कहा-मुझे भी फांसी दे दो
प्रेमिका की हत्या करने के बाद प्रेमी रांजणगाव एमआईडीसी पुलिस स्टेशन पहुंचा और कहा कि मैंने अपनी प्रेमिका को मार डाला है. मुझे भी मुझे भी फांसी दे दी जाए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रेमिका का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.