पुनाईचक के एक बुजुर्ग के नाम पर मिला सिम कार्ड, बेऊर जेल में बंद अनंत सिंह कर रहे थे इस्तेमाल

पुनाईचक के एक बुजुर्ग के नाम पर मिला सिम कार्ड, बेऊर जेल में बंद अनंत सिंह कर रहे थे इस्तेमाल

PATNA:पटना के बेऊर जेल में पिछले दिनों छापेमारी की गयी थी। इस दौरान जेल में बंद मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के बैग से मोबाइल और सिम कार्ड मिला था। मामले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल जो सिम कार्ड बरामद किया गया है उसका इस्तेमाल अनंत सिंह करते थे। बरामद सिम कार्ड पटना के पुनाईचक निवासी अर्जुन नामक बुजुर्ग के नाम पर है लेकिन इस बात की जानकारी खुद बुजुर्ग को भी नहीं है। 


मामले के संबंध में बेऊर थाना प्रभारी अतुलेश कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। जरूरत पड़ी तो पूछताछ के लिए विधायक अनंत सिंह को रिमांड पर लिया जायेगा। सिम कार्ड और मोबाइल बुजुर्ग के नाम पर हैं लेकिन इसका इस्तेमाल अनंत सिंह कर रहे थे। 


जब बुजुर्ग से इस संबंध में पुलिस ने बात की तो पता चला कि बुजुर्ग को इस बात की जानकारी तक नहीं है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर सिम कार्ड कहां से आया और इसे उपलब्ध कराने में किसका हाथ है। पुलिस सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है।


 गौरतलब है कि जेल से मोबाइल बरामद होने के मामले में कक्षपाल अरुण मिस्त्री को निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद बेऊर जेल अधीक्षक ने इसकी रिपोर्ट पटना डीएम को सौंपी थी। 


मोकामा विधायक अनंत सिंह के पास से जो मोबाईल बरामद किया गया उसके सीडीआर की जब जांच की गयी तब पता चला कि जेल में बंद अनंत सिंह की कई लोगों से बातचीत हो रही थी। फिलहाल पुलिस उन सभी की लिस्ट को खंगालने में जुटी है।