SHEOHAR: शिवहर में बागमती नदी पर बने पुल के गिरने की अफवाह से हड़कंप मच गया। डीएम ने अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। एक कॉल ने जिला प्रशासन की नींद उड़ा कर रख दी। जिस शख्स ने डीएम और एसडीएम को फोन कर इसी झूठी खबर से अवगत कराया अब उसकी तलाश की जा रही है। फोन करने वाले शख्स पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शिवहर में आज उस वक्त प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया जब डीएम और एसडीएम को एक कॉल आया कि पिपराही पुल गिर गया है। डीएम पंकज कुमार खुद एक्शन में आ गये। एसडीएम अविनाश कुणाल समेत पूरी प्रशासनिक टीम को पिपराही पुल पर भेजा गया। जब एसडीएम अविनाश कुणाल समेत पूरे प्रशासनिक टीम के साथ पुल पर पहुंचे तो यह बात पूरी तरह से गलत साबित हुई। पूरी तरह से यह बात अफवाह साबित हुआ।
एसडीएम अविनाश कुणाल ने बताया कि पुल गिरने के बात पूरी तरह से अफवाह साबित हुई है। उन्होंने जिलेवासी से अपील किया कि वो अफवाह पर बिल्कुल ही ध्यान ना दें। पिपराही पुल पूरी तरह से सुरक्षित है। लगातार बड़े-बड़े वाहनों का आवागमन पुल पर हो रहा है। वहीं डीएम पंकज कुमार ने सख्त रूप अपनाते हुए एसडीएम अविनाश कुणाल को निर्देश दिया कि अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर कठोर से कठोर कार्रवाई करें।
बता दें कि उत्तर बिहार का सबसे बड़ा पुल शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड के बागमती नदी के ऊपर बना हुआ है। जिसकी लंबाई 1100 मीटर है। जो कई जिला को एक साथ जोड़ती है। जिस पर प्रतिदिन हजारों वाहनें गुजरती है।
शिवहर से समीर कुमार झा की रिपोर्ट