PATNA: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव से जुड़ी इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है, जहां छात्र आरजेडी के समर्थकों ने जेडीयू उम्मीदवार पर हमला बोला है। घटना जीडीएस गर्ल्स हॉस्टल के पास की है। इस दौरान आरजेडी के समर्थकों ने छात्र जेडीयू के उम्मीदवार आनंद मोहन की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसको लेकर छात्र जेडीयू और छात्र आरजेडी के समर्थकों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई है। पत्थरबाजी की इस घटना में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं।
जेडीयू उम्मीदवार की मानें तो हर दिन की तरह मंगलवार को भी वे चुनाव प्रचार के लिए गर्ल्स हॉस्टल गए थे। सभी दलों के छात्र नेता चुनाव प्रचार के लिए वहां पहुंचे थे। इसी दौरान हथियारों से लैस लोगों ने पहले तो उनकी गाड़ी के आगे बम फेंक दिया और बाद में हवाई फायरिंग की। जेडीयू उम्मीदवार के मुताबिक हत्या की नीयत से उनपर यह हमला हुआ है। उनका कहना था कि छात्र-छात्राओं का जो समर्थन उन्हें मिल रहा है उसे विरोधी पचा नहीं पा रहे हैं।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया। पुलिस के पहुंचते ही हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस की मानें तो वर्चस्व को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।