प्रशांत किशोर ने भी राहुल की सुर में सुर मिलाया, बोले- कोरोना टेस्ट की रफ्तार बढ़ानी होगी

प्रशांत किशोर ने भी राहुल की सुर में सुर मिलाया, बोले- कोरोना टेस्ट की रफ्तार बढ़ानी होगी

PATNA : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के सुर में सुर मिलाया है। उन्होनें कहा कि भारत में कोरोना टेस्ट की रफ्तार बढ़ानी होगी। उन्होनें कहा कि भारत में कोरोना के मामले कम होने की वजह यहां टेस्ट उतनी मात्रा में नहीं होना है जितनी जरूरत है।


प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारत में Covid19 के मामले कम होने की एक बड़ी वजह यहां टेस्ट की दर का का कम होना है। यहां विश्व मे सबसे कम टेस्ट हो रहा है।उन्होनें लिखा है कि वैश्विक आंकड़ें दर्शाते हैं कि टेस्ट जहां हो रहे हैं, वहां पॉजिटिव मामले बढ़ रहे हैं।अगर सरकार के पिछले 1 महीने के आंकड़े देखें, तो भारत मे 20 मार्च तक 1.3% पॉजिटिव मामले थे, जबकि अब यह यह बढ़कर 4.4% हो गया।


बता दें कि  कोरोना महामारी के बीच पहली बार वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि लॉक डाउन कोरोना का इलाज नहीं है। इसमें उन्होंने कोरोना संकट को लेकर सरकार पर कुछ सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के जरिए हम कोरोना वायरस के संकट को हरा नहीं पाएंगे। ये सिर्फ एक पाऊस बटन यानी कि कुछ देर तक रोकने भर का है। यह उसी तरीके से काम कर रहा है।


राहुल गांधी ने कहा है कि कोरोना वायरस का सबसे बड़ा हथियार मेडिकल फैसिलिटी को बढ़ाना है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि देश को एकजुटता के साथ इस महामारी का मुकाबला करना होगा, अगर कोरोना वायरस का मुकाबला करना है, तो टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ानी होगी। भारत में रैंडम टेस्टिंग होनी चाहिए। देश में अब इमरजेंसी जैसे हालात है। एक जिले में औसतन सिर्फ 350 टेस्ट हो रहे हैं, जो काफी नहीं है। अस्पतालों में मेडिकल सुविधाओं को और दुरुस्त करना होगा।