1st Bihar Published by: Updated Sun, 08 Nov 2020 04:02:01 PM IST
- फ़ोटो
MUMBAI: बॉलीवुड प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर एनसीबी की टीम ने छापेमारी की है. इस दौरान फिरोज के घर से ड्रग्स बरामद हुआ है. छापेमारी के दौरान फिरोज नाडियाडवाला घर पर मौजूद नहीं थे.
पत्नी से हो रही पूछताछ
फिरोज की पत्नी से एनसीबी की टीम अपने ऑफिस में पूछताछ कर रही है. फिरोज को एनसीबी जल्द ही समन भेजने की तैयारी में है. इस छापेमारी के बाद एक बार फिर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया.
पैंडलर्स ने लिया था नाम
बताया जा रहा है कि एनसीबी की टीम ने 7 नवंबर की रात पांच ड्रग्स पैंडलर को गिरफ्तार किय था. गिरफ्तारी के बाद जब सभी से पूछताछ हुई तो फिरोज नाडियाडवाला का नाम सामने आया. जिसके बाद पुलिस ने घर पर छापेमारी की है. बता दें कि फिरोज फेमस फिल्म प्रोड्यूसर हैं. वह फिर हेरा फेरी, वेलकम, कारतूस पागल दीवाना समेत कई फिल्में बना चुके हैं. इससे पहले कई एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान समेत कई एक्ट्रेस से एनसीबी की टीम पूछताछ कर रही है. इसके अलावे रिया चक्रवर्ती जेल भी जा चुकी है.