JAMSHEDPUR: मॉडल स्कूल धालभूमगढ़ में नवीं कक्षा के 17 छात्र छात्राओं का पंजीयन नहीं होने और नौवीं बोर्ड की परीक्षा से वंचित रह गए है. जिस वजह से छात्रों और अभिभावकों ने BRC के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. आज यानी शनिवार को दूसरे दिन भी हड़ताल जारी है. वही भीषण गर्मी से बच्चों का हाल बेहाल है लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं हैं.
सभी सरकारी पदाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को भूख हड़ताल की सूचना दी जा चुकी है लेकिन किसी ने अभी तक सुध तक नहीं ली है. अभिभावकों की मांग थी कि छात्रों के पंजीयन में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी प्रधानाध्यापक अनुपम मिश्रा पर कार्रवाई हो, सभी 17 छात्र-छात्राओं का पंजीयन कराकर उनकी परीक्षा ली जाए और छात्रवृत्ति से वंचित छात्राओं की राशि का भुगतान किया जाए.
वही अभिभावकों एवं छात्रों के समर्थन में मुखिया बिलासी सिंह, जिप सदस्य हेमंत मुंडा, पूर्व जिप आरती समाद, पंसस प्रदीप राय दीपक महतो, समाजसेवी हर प्रसाद सिंह सोलंकी, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ बेहरा, भाजपा नेता वासुदेव सिंह, प्रदीप महतो, श्रवण सिंह, आदि उपस्थित थे.