प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या, पड़ोसी पर हत्या का आरोप, परिजनों में मचा कोहराम

1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Thu, 02 Mar 2023 02:26:41 PM IST

प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या, पड़ोसी पर हत्या का आरोप, परिजनों में मचा कोहराम

- फ़ोटो

SUPAUL: सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र इलाके में एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गयी है। घटना कुपड़िया की है जहां प्रेम प्रसंग के चलते युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


परिजनों का कहना है कि पड़ोस में रहने वाला अफरोज घर पर आया था। उस वक्त अख्तर नींद में सोया हुआ था। जिसे उठाकर वह उसे अपने साथ ले गया और अख्तर की बेरहमी से पिटाई की और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। परिजनों का यह भी आरोप हैं कि पड़ोस के रहने वाले अफरोज की बेटी से मृतक 18 वर्षीय युवक अख्तर का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी बात से नाराज अफरोज और उनके परिवार वालों ने अख्तर को बुलाकर पहले तो बेरहमी से पीटा फिर देर रात उसके गले में रस्सी डालकर अख्तर की जान ले ली।


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। मृतक के शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा गया है। त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि घटना के हरेक बिन्दुओं की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।