प्रेमी युगल ने थाने में रचाई शादी, पुलिसवालों का पैर छूकर लिया आशीर्वाद

प्रेमी युगल ने थाने में रचाई शादी, पुलिसवालों का पैर छूकर लिया आशीर्वाद

SHEOHAR: MISSED CALL और WRONG NUMBER से हुआ प्यार..यह बात भले ही विश्वास करने लायक नहीं लगता हो लेकिन यह बात बिलकुल सही है। प्रिया और सुरज के बीच इसी तरह से प्यार हुआ जो आज शादी के बंधन तक पहुंच गया है। दोनों प्रेमी युगल ने पुलिसवालों की मौजूदगी में थाने में शादी रचा ली। शादी के बाद दोनों ने सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाई और इस दौरान पुलिस वालों का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।


मामला शिवहर जिले के श्यामपुर भटहा थाना परिसर का है। जहां प्रेमी युगल की शादी कराई गयी। थाने के अंदर प्रेमी-जोड़े ने सात फेरे लिये और सात जन्म साथ रहने की कसमें भी खाई। मामला एक महीने पुराना है जब शिवहर के तरियानी निवासी प्रिया को मोबाइल पर आए मिस कॉल के जरिए शिवहर के ही पहाड़पुर निवासी सूरज से प्यार हो गया। धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ता गया और एक दिन दोनों ने घर से भागने का फैसला लिया। दोनों घर से भाग भी गये। 


जिसके बाद लड़की के पिता ने थाने में अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया। लेकिन श्यामपुर भाटा थाना प्रभारी विजय कुमार ने जब मामले की जांच की तब यह मामला प्रेम-प्रसंग का आया। जिसके बाद थाना प्रभारी ने थाने में ही दोनों प्रेमी-युगल की शादी करवा दी। दोनों प्रेमी-युगल बालिक थे ऐसे में थाने में ही दोनों की शादी हिन्दू रिति रिवाज से करा दी गयी। पुलिस की मौजूदगी में दोनों ने सात फेरे भी लिये। 


प्रिया ने बताया कि वह सूरज से बेइंतेहा प्यार करती थी पर दोनों सात जन्मों तक एक दूसरे के साथ रहना चाहते थे लेकिन घर वाले शादी को तैयार नहीं थे जिसके कारण दोनों घर से भाग गये थे। दोनों के घर से भागने के बाद अपहरण का केस दर्ज किया गया। आज दोनों बहुत खुश है क्यों कि दोनों की शादी हो गयी है। प्रेमी युगल ने पुलिस वालों को धन्यवाद दिया और कहा कि यदि पुलिस नहीं रहती और उनकी शादी नहीं हो पाती। प्रिया और सूरज ने थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया वहीं पुलिस वालों ने भी नवदंपत्ति को आशीर्वाद दिया।