जाने वाली है सीएम नीतीश की कुर्सी, बिहार में राष्ट्रपति शासन लगने का दावा कर रही कांग्रेस

1st Bihar Published by: 3 Updated Fri, 13 Sep 2019 05:53:02 PM IST

जाने वाली है सीएम नीतीश की कुर्सी, बिहार में राष्ट्रपति शासन लगने का दावा कर रही कांग्रेस

- फ़ोटो

PATNA : बीजेपी के चुनिंदा नेताओं की तरफ से चलाए जा रहे मिशन बिहार को लेकर कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है। कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने कहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुर्सी जाने वाली है। कांग्रेसी एमएलसी ने दावा किया है कि बीजेपी विधानसभा चुनाव के पहले बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की तैयारी में है। प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि संजय पासवान की तरफ से पहले नीतीश कुमार को केंद्र की राजनीति करने की सलाह देना और उसके बाद दिल्ली में बिहार बीजेपी नेताओं की बढ़ी हलचल इस पूरी प्लानिंग का संकेत दे रही है। प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि सुशील मोदी भले ही नीतीश कुमार का गुणगान करें लेकिन हकीकत यही है कि उनकी पार्टी के अंदर बड़ी तादाद में ऐसे नेता हैं जो केंद्र में अपनी मजबूत स्थिति के कारण नीतीश कुमार की कुर्सी हिला सकते हैं।