PATNA : इंटरकास्ट मैरिज करने के बाद महिला हेल्पलाइन में बुधवार को एक जोड़ा अपनी ही परिजनों को लेकर गुहार लगाने पहुंचा. पत्नी ने महिला हेल्पलाइन को आवेदन दिया है कि उनके परिवार वालों को बुला कर समझाया जाए और वे उन्हें सपोर्ट करें.
आवेदिका ने बताया कि वह रियल स्टेट के एक कंपनी में काम करती है. उसे एक अपने ही साथ काम करने वाले सहकर्मी से प्यार हो गया, जिसके बाद लड़की ने अपने घर वालों से शादी की बात कही पर उन्होंने इंटरकास्ट मैरिज कराने से इंकार कर दिया.
इसके बाद दोनों ने 15 जनवरी को ही प्रेम विवाह कर लिया, जिसके बाद महिला हेल्पलाइन पहुंची. महिला आयोग गुहार लगाने पहुंचे पत्नी का कहना है कि वे अपने पति के साथ रहना चाहती है, लेकिन उसे डर है कि उसके घर वाले इस बात का विरोध करेंगे.